Site icon News Ganj

शादी से पहले मां बनकर खुश हैं एमी जैक्सन, बेटे की पहली तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एमी जैक्सन के घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर ये जानकारी दी है। इस तस्वीर में मंगेतर जॉर्ज और आज ही इस दुनिया में कदम रखने वाला उनका बेटा भी नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें :-फूट-फूट कर रोते हुए बोलीं राखी सावंत, मेरी हालत पर जरा भी तरस नहीं आता 

आपको बता दे तस्वीर में एमी बेटे एंड्रियाज़ को दूध पिलाती भी दिख रही हैं। भावनाओं और लम्हों की गरमाहट से भरी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।फोटो के साथ एमी ने लिखा, ‘Hi World’।इससे पहले एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :-‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ की एक्ट्रेस के घर खुशियों ने दी दस्तक, सोशल मीडिया पर तस्वीर किया शेयर 

जानकारी के मुताबिक एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की। एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे। एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं।

Exit mobile version