Site icon News Ganj

अमिताभ बच्चन ने कैटरीना की तस्वीर शेयर कर, बोले- देवी जी गहनों में, और…

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की दुल्हन के लिबास में एक तस्वीर शेयर की है। अमिताभ सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करते हैं। अमिताभ ने कैटरीना कैफ के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। शेयर की इस तस्वीर में कैटरीना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं।

यूपी की बेटी निधि पांडेय पीएम रिचर्स फेलोशिप पाने वाली देश की इकलौती छात्रा बनी

कैटरीना ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि अचानक हमें एक तस्वीर मिल गयी है, ढूंढा नहीं हमने ,पन्ना पलटते मिल गयी है; सोचा, देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं, नीचे बैठे मान्यवर, हमी हैं, हमी है।

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 को भी होस्ट कर रहे हैं। वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और नागराज मंजुले की झुंड में भी दिखाई देंगे। कैटरीना फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version