मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स अवॉर्ड्स (FIAF) से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार की शाम को एक वर्चुअल कार्यक्रम में हॉलीवुड फिल्ममेकर्स मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन ने पुरस्कार प्रस्तुत किए।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहले भारतीय हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है। हर साल इस फंक्शन में फिल्म जगत से जुड़े उन लोगों को सम्मान दिया जाता है जो किसी ना किसी तरीके से फिल्म से जुड़ी चीजों को सहेजने में मदद करते हैं।
अभिषेक स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘एफआईएएफ अवॉर्ड 2021 के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एफआईएएफ और मार्टिन स्कॉर्सेसे व क्रिस्टोफर नोलन को शुक्रिया। भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अपनी फिल्मों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।‘
टेनेट निर्देशक क्रिस्टोफर ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ हुई एक मुलाकात को याद करते हुए कहा कि ‘कुछ साल पहले फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में मुझे भारतीय सिनेमा के लीजेंड से मिलने का मौका मिला। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के एम्बेसडर के रूप में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। यही वजह है कि एफआईएएफ की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से मि. बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस वर्ष का पुरस्कार देने के लिए मतदान किया।‘
कार्यक्रम के दौरान मार्टिन ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘पांच दशक के लंबे करियर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म विरासत को संरक्षित करने में असाधारण काम किया है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के बाद से मैं भारत में फिल्मों के संरक्षित करने पर नजर रख रहा हूं। मैं बहुत अच्छे तरीके से जानता हूं कि अमिताभ बच्चन इस ओर किस कदर काम कर रहे हैं।‘
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्दी ही वह चेहरे में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास ब्रह्मास्त्र, झुंड और मे-डे है।