Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन : कोरोना महामारी से वरिष्ठ कलाकारों को समेटना पड़ सकता है बोरिया-बिस्तर

1827 0

78 वर्ष के अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच काम के अवसर तलाशने को लेकर चिंता जताई है। अमिताभ बच्चन ने यह टिप्पणी बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले के बाद की है जिसमें न्यायालय ने 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को फिल्म, टीवी कलाकारों और अन्य लोगो के काम करने पर रोक लगाई है। महाराष्ट्र सरकार के दो प्रस्तावों को शुक्रवार को रद्द कर दिया। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने  65 वर्ष से अधिक लोगों को स्टूडियो या बाहर के स्थलों पर काम करने पर रोक लगाई गई थी।

Amitabh Bachchan ने फिल्म उद्योग की स्थिति के बारे में बताया 

देखे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बिग बॉस 14 पहला प्रोमो वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले सप्ताह कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से घर आ चुके है। अभिनेता ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं को लागू होने में वक्त लगता है इसलिए यह फिल्म उद्योग में वरिष्ठ कलाकारों के लिए बोरिया-बिस्तर समेटने की तरह हो सकता है।

View this post on Instagram

"दलीलें अक्सर झूठ के लिए दी जाती है … सत्य तो स्वयं अपना वकील होता है ..!!" ~ ef Am and I remember my Father's lines : "मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधू समझता ; शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा " ~ Harivansh Rai bachchan

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

78 वर्ष के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार को अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘निश्चित रूप से कई अन्य चिंताएं हैं, जो मन को परेशान कर रही है। सरकारी अधिकारियों ने तय किया कि 65 साल और उससे ऊपर की आयु वाले कलाकार काम पर नहीं जा सकते। मेरे जैसै लोग, मेरे पेशे और मेरे 78 वर्षों के लिए तो फिर से यह बैग पैक करना जैसा हो सकता है।’’

अभिनेत्री कल्कि ने ब्रेस्टफीडिंग वीक पर बेटी के साथ साझा की यह तस्वीरे

न्यायालय का यह फैसला दो याचिकाओं के संबंध में आया है। पहली याचिका 70 साल के फिल्म एवं टीवी कलाकार प्रमोद पांडे ने दायर की थी। दूसरी याचिका अशोक सरावगी के जरिए भारतीय मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने दायर की थी।

बच्चन ने कहा, ‘‘हम जिस फिल्म संस्था से औपचारिक तौर पर जुड़े हैं, उसने अदालतों में इसका विरोध किया और माननीय उच्च न्यायालय ने आयु सीमा पाबंदियों को मंजूरी नहीं दी और इसलिए फिलहाल 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग काम करने के लिहाज से सुरक्षित हैं। लेकिन अदालतों और कानूनी प्रक्रियाओं में वक्त लगता है और पता नहीं इसका क्या नतीजा निकलेगा।’’

Related Post

शाहरुख की चुप्पी पर सवाल

CAA पर शाहरुख की चुप्पी पर उठे सवाल, प्र‍ियंका चोपड़ा छात्रों के साथ हिंसा की निंदा

Posted by - December 19, 2019 0
मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है। इसके विरोध में अलग-अलग राज्यों के लोग…

मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के नेपोटिज्म कल्चर में बदलाव लाऊंगा- हरि विष्णु

Posted by - June 26, 2020 0
एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर हरि विष्णु बॉलीवुड सिनेमा में अपने होम बैनर वीसीसी स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम कर…

मुर्शिदाबाद हत्याकांड: नृशंस हत्याकांड के पीछे कोई भी कारण हो, हमें इस पर शर्म आनी चाहिए – अपर्णा सेन

Posted by - October 13, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। मुर्शिदाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता और अध्यापक की परिवार सहित हुई हत्या की खबर सुनकर हर शख्स हैरान हो…