Site icon News Ganj

अमित शाह ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Amit Shah

Amit Shah

महाकुंभनगर। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। गृह मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। अमित शाह अपने परिवार के साथ धर्म नगरी पहुंचे हैं।

अमित शाह (Amit Shah) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं। प्रयागराज पहुंचने पर उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट ने फूल देकर भव्य स्वागत किया।

Exit mobile version