नई दिल्ली। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
बंगाल और असम में शनिवार को पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। बंगाल में पांच जिलों की 30 सीटों पर 79.79 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, असम में पहले चरण में कुल 76.92 फीसदी वोटिंग हुई। बता दें कि बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे। वहीं, असम में दूसरे चरण की वोटिंग छह अप्रैल को होगी।
Yesterday, after many years, the polling process was held without any incident of violence in West Bengal. I want to thank the women of West Bengal for polling in favour of the BJP. BJP will form government in West Bengal with more than 200 seats: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/0PTHhd1pf8
— ANI (@ANI) March 28, 2021
वर्षों बाद हुआ ऐसा, न फटा बम और न चली गोली
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई वर्षों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है।
पहले चरण में बंगाल में 26 तो असम में 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे