नई दिल्ली। बंगाल और असम में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि असम में 39 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले इन राज्यों में मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया। असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीसरे चरण के तहत तीन रैलियां करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल कामख्या मंदिर में पूजा करेंगे। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। दोनों ही राज्यों में छह अप्रैल को वोटिंग होनी है।
सीएए असम पर आक्रमण है- राहुल गांधी
कान खोलकर सुन लो बदरुद्दीन
बीजेपी रोजगार देने की कोशिश नहीं करती, युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती, उल्टा असम पर आक्रमण करती है। सीएए असम पर आक्रमण है, ये सिर्फ एक कानून नहीं है ये आपके इतिहास, भाषा और भाईचारे पर आक्रमण है और इसलिए हम इसे रोक रहे हैं: असम के कामरूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/Ybe1cN45S3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2021
अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी को असम का पर्यटक बताया
कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आंदोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी
हम आतंकवाद मुक्त असम बनाकर देंगे
हम आंदोलन मुक्त असम बनाकर देंगे