Site icon News Ganj

असम में गरजे शाह, बोले- असम की पहचान नहीं हो सकता बदरुद्दीन अजमल

Shah In Ass

Shah In Ass

चिरांग । राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। अमित शाह ने आज असम के चिरांग जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) पर निशाना साधा।

असम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आजकल एक पर्यटक के रूप में असम में हैं। वह कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। आप मुझे बताएं कि क्या अजमल असम की पहचान है या भूपेन हजारिका, उपेंद्र नाथ और शंकर देव। ब्लैक माउंटेन बदरुद्दीन अजमल  (Badruddin Ajmal) असम की पहचान नहीं हो सकता है।

अमित शाह असम के चिरांग में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए राहुल पर निशाना साधा। बता दें कि राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा।

Exit mobile version