अमित मालवीय ने ट्वीट में कहा कि, क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है।
बीजेपी की तरफ से क्लब हाउस के चैट को ट्वीट किया गया है। जिसमें ममता बनर्जी के चुनावी रणीतिकार प्रशांत किशोर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि टीएमसी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है। वहीं बंगाल में पीएम मोदी को लेकर क्रेज है। दलित वोट भी बीजेपी की ओर खिसक रही है।
क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी बीजेपी जीत रही है। वोट मोदी की तरफ जा रहा है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, एससी (प.बंगाल की आबादी का 27%), मतुआ सभी भाजपा के लिए मतदान कर रहे हैं!
प्रशांत किशोर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है। मतगणना दो मई को होगी।