नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हाल ही में यूपी के कई शहरों में हिंसा व आगजनी हुई। इससे करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने नुकसान की भरपाई को उपद्रव, आगजनी व हंगामे में चिह्नित आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
मुजफ्फरनगर के मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन को नुकसान की भरपाई के रूप में 6 लाख रुपये से अधिक का चेक सौंपा
इसके साथ ही नुकसान की भरपाई के लिए वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अब इस मामले बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने CAA को लेकर हुए प्रदर्शन पर बड़ी बात बोली है। बता दें कि सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन को नुकसान की भरपाई के रूप में 6 लाख रुपये से अधिक का चेक सौंपा है। जिसकी जानकारी यूपी सरकार की ओर से जारी किये गए वीडियो और प्रेस रिलीज में हुई है।
How is theygonna compensate back , for the lives lost ? or the homes being broken into ? The jewellery stolen ? The minors tortured ! https://t.co/zMU3r5bHCI
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 29, 2019
रिलीज के अनुसार मुजफ्फरनगर के मौलानाओं ने हिंसा के लिए माफी मांगी
इस रिलीज के अनुसार मुजफ्फरनगर के मौलानाओं ने हिंसा के लिए माफी मांगी है। मुस्लिम समुदाय की ओर से शुरू की गई इस पहल की जहां अभिनेत्री गौहर खान ने तारीफ की है। तो वहीं यूपी सरकार पर निशाना भी साधा है। गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ये उनकी भरपाई कैसे करेंगे, जिनकी जान हिंसा में चली गई है? जिनके घर टूट गए हैं? जिनके जेवर चुरा लिए गए हैं? जिन नाबालिगों पर अत्याचार हुआ है।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन
गौहर खान के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि गौहर खान के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में हुई हिंसा व आगजनी पर कहा था कि राज्य में सरकारी संपत्ति को जिसने नुकसान पहुंचाया है। उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी, जिसको बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आगजनी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में हिंसा व आगजनी करने के विपक्षी पार्टियों पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप भी लगाया था।