Site icon News Ganj

चोरों को पकड़ने के लिए अमेजन की अनूठी पहल, जीपीएस ट्रैकर लगाकर घर के बाहर रखे नकली बॉक्स

न्यू जर्सी। घर के बाहर से पार्सल चोरी होने के मामलों को रोकने के लिए अमेरिका के न्यू जर्सी ने एक नया तरीका निकाला है। अमेजन ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों के घर के बाहर नकली पार्सल रखे, जिनमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखे थे और जैसे ही चोर ने उस पार्सल को चुराया तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर पकड़ लिया। हालांकि, अमेजन ने इसपर तो कुछ नहीं कहा लेकिन कंपनी ने अपने बयान में जर्सी पुलिस की तारीफ की है।

बता दें कि घर के बाहर से पार्सल चोरी होने या पार्सल में कुछ और निकलने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। उन्होंने अमेजन से 18 हजार रुपए के हेडफोन मंगाए थे, लेकिन जब घर पर पार्सल आया तो उसमें लोहे के टुकड़े मिले।

साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घरों के बाहर डोरबेल में एक छोटा कैमरा लगाया और उस घर के बाहर अमेजन का एक नकली बॉक्स रखा जिसमें जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ था। इसके बाद जैसे ही चोर ने नकली बॉक्स को असली समझकर घर के बाहर से उठाया, पुलिस ने वीडियो कैमरा और जीपीएस ट्रैकर की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक कर पकड़ लिया।इतना ही नहीं इस मिशन को संभाल रहे जर्सी पुलिस के कैप्टन जेम्स क्रैको ने बताया, “हमने कुछ घरों के बाहर नकली बॉक्स रखे थे और उनमें से एक बॉक्स तीन मिनट के अंदर ही चोरी हो गया। हमें लगा कि ये गलती से हुआ है, लेकिन जब हमने ट्रैक किया तो चोर पकड़ा गया।”

गौरतलब है की अमेजन ने पिछले साल घर के बाहर से पार्सल चोरी होने से बचने के लिए ‘अमेजन-की’ नाम से नई सर्विस लॉन्च की थी। इस सर्विस में लोगों को क्लाउड-कनेक्टेड लॉक और घर के बाहर कैमरा लगाने के लिए पैसे देना होता है। इस सर्विस के जरिए घर के मालिक अगर घर के बाहर भी हैं, तो भी उनका पार्सल उनके घर के अंदर ही रखा जाता है। दरअसल, इस सर्विस में लोग ऐप के जरिए ही अपने घर का दरवाजा खोल सकते हैं ताकि डिलीवरी मैन घर के अंदर पार्सल रखदे और उसके बाद दरवाजा बंद कर सकते हैं।

साथ ही अमेजन और डिलीवरी कंपनियों की तरफ से घर के बाहर से पार्सल चोरी होने के आंकड़ों का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन insurancequotes.com की तरफ से एक सर्वे किया गया था जिसमें 1000 लोगों को शामिल किया था। इस सर्वे में पता चला कि हर 12 में से एक अमेरिकी के घर के बाहर से पार्सल चोरी हुआ है।

Exit mobile version