Site icon News Ganj

कैप्टन का नवजोत सिंह को दो टूक, मेरी तरफ से सिद्धू के लिए सारे दरवाजे बंद

Siddhu With amrinder Singh

Siddhu With amrinder Singh

चंड़ीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए साफ कह दिया है कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे पार्टी हाईकमान फैसला लेगी।

सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने आगे कहा कि सिद्दू मौकापरस्त हैं। पहले अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से लड़ते रहे और अब पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं। बता दें, प्रदेश में प्रभारी पद के लिए सियासत गरमा चुकी है। नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लगातार कैप्टन को लेकर निशाना साध रहे हैं।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)  ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तीन-चार बार गुप्त बैठकें कर चुके हैं और वह पटियाला से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) ने कहा कि सिद्दू लगातार मेरी लीडरशिप को चुनौती दे रहे हैं, इसलिए उनके लिए अब उनके दरवाजे बंद हो गए हैं।

इससे पहले परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। इसके साथ-साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  को भी नसीहत दे डाली।

परगट सिंह ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)  के नाम पर जीता गया था, लेकिन आज इच्छाशक्ति की कमी होने के चलते सरकार को यह दिन देखने पड़ रहे हैं। तुम ही लोगों के बीच अगर कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल के बीच फिक्स मैच खेलने की धारणा बनी है तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Amarinder Singh) की ही जिम्मेदारी है कि खुद वह इस धारणा को खत्म करें।

इतना ही नहीं परगट सिंह ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)  अपना सर्वे करवा लें कि लोग अब उनको कितना पसंद करते हैं या नहीं।

Exit mobile version