Site icon News Ganj

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, जिसमें लिखी यह पॉज़िटिव बातें

Alia Bhatt shared a post on social media

Alia Bhatt shared a post on social media

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कि निधन के बाद आलिया भट्ट, महेश भट्टा और कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किए जा रहे है। इस बीच इन सेलेब्स के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स भी कम हुए है। हाल ही में आलिया भट्ट कि फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई। फैन्स ने इस फिल्म को लाइक से ज्यादा डिसलाइक किया है।

आमिर खान के मराठी गुरु का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट

आलिया भट्ट के साथ उनके परिवार ट्रोल होने के बावजूद चुप्पी साधी राखी है। आलिया ने एक पोस्ट शेयर (Alia Bhatt shared a post on social media) कि है जो कि काफी पॉज़िटिव लग रही है। हाल ही में आलिया ने ऐल मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है। एक फोटोशूट करते हुए लिखा है (Alia Bhatt shared a post on social media) Alia Bhatt shared a post on social media+कि जब आप अपना चेहरा सूरज की किरणों के सामने रखते हो तो सूरज की रौशनी आप पर गिरती है और अंधेरा पीछे हो जाता है।

आलिया ने लिखी एक और बात जो आपके साथ घटता है आप सभी चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते हो। लेकिन आप यह जरूर तय कर सकते हो कि इससे आपको फर्क न पड़े। चुप्पी बहुत कुछ कह देती है। इतना कि आप सोच भी नहीं सकते। बहुत ही पॉज़िटिव लाइन आलिया ने पोस्ट में लिखी।

Exit mobile version