लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की मेकट्रानिक्स की छात्रा जुवेरिया खान का चयन एसएकेयूआरए साइंस प्रोग्राम जापान के लिए हुआ है। इस फेलोशिप के लिए छह विद्यार्थियों चयन हुआ है, जिसमें पांच विद्यार्थी आईआईटी, कानपुर के हैं और एक छात्रा एकेटीयू की है।
इस फेलोशिप के अंतर्गत विद्यार्थी 14 से 23 फरवरी, 2019 के मध्य जापान में रह कर शोध कार्य करेंगे। इस फेलोशिप के अंतर्गत विद्यार्थी माइंड इंस्पायर रोबोटिक्स पर हो रहे शोध कार्यों से अवगत होंगे। साथ ही माइंड इंस्पायर रोबोटिक्स में कोलैबरेटिव रिसर्च के लिए एनीसिएट करेंगे। इसके अतिरिक्त शोध कार्यों के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के लिए माइंड इंस्पायर रोबोटिक्स पर आधारित लैबो की विजिट करेंगे।
इस फेलोशिप के अंतर्गत जापान की साइंस एंड टेक्नोलॉजी सोसाइटी विद्यार्थियों का आने – जाने और रहने का पूरा खर्च वहन करेगी।