इंटरटेनमेंट डेस्क। अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची टि्वंकल शर्मा मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनम कपूर, अक्षय कुमार, सनी लियोनी, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर और रवीना टंडन ने ट्वीट किया है।
ये भी पढ़ें :-‘भारत’ की धमाकेदार ओपनिंग से टूटा सलमान की इस फिल्म का रिकार्ड
आपको बता दें सोनम कपूर ने लिखा, ‘टि्वंकल के साथ जो हुआ वो डरा देने वाला है । मैं उसके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं । मैं लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि वे इतने स्वार्थी ना बनें । यहां एक बच्ची की डेथ हुई है, कृप्या नफरत ना फैलाएं ।’
What has happened to baby twinkle is. Heartbreaking and horrific. I pray for her and her family. I also urge people to not make this into a selfish agenda. This is a little girls death, not a reason to spread your hate.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 7, 2019
सनी लियोनी लिखती हैं, ‘मुझे माफ करना टि्वंकल । इस संसार में अब इंसानियत बची ही नहीं है । भगवान ने तुम्हें इन सब से दूर कर दिया । तुम एक परी थी । हमें माफ करना ।’ अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘टि्वंकल शर्मा के बारे में सुनकर बुरा लगा । इस तरह की चीज करने के बारे में कोई सोच भी कैसे सकता है ।’
Im sorry Twinkle that you had to you live in a world where Humans no longer understand Humanity!!!! May God look over you for Eternity as you are an Angel !!!! #ImSorry
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 6, 2019
अक्षय कुमार ने लिखा, ‘बच्ची टि्वंकल शर्मा के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में जानकर दुख हुआ और गुस्सा भी आया । ये वैसा संसार नहीं है जो हम अपने बच्चों के लिए चाहते हैं । ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।’
Horrified, upset and angry to know about baby #TwinkleSharma! This is definitely not the kind of world we want for our children. We need immediate and strictest punishment for such a heinous crime. #JusticeForTwinkle
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 7, 2019
जानकारी के मुताबिक मासूम ट्विंकल शर्मा के पिता ने एक शख्स से 10000 रुपए उधार लिए थे। वह युवक ट्विंकल शर्मा के पिता को पैसे लौटाने के लिए धमकी दे रहा था । अगले ही दिन मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा घर से गायब हो गई । जब वह पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिसवालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी ।