इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर आम लोग सभी यही पूछ रहे है रसोड़े में कौन था ? कई सेलेब्स और पर्सनैलिटीज अपने अपने तरीके से इसका जवाब दे रहे है। अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक तस्वीर के जरिए बता रहे है कि रसोड़े में कौन था? इस तस्वीर में ‘इंटू द वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्स भी साथ में नज़र आ रहे है।
एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया
अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”रसोड़े में बेयर था। कोई बता सकता है क्या पकाया जा रहा है?” इस तस्वीर में बेयर कुछ पका रहे हैं। उनके हाथ में कुछ सूखी घास या झाड़ जैसा कुछ है। उसमें धुआं निकल रहा है। बेयर उसमें आग जलाने की कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमार बेयर को ये सब करते हुए बड़े ध्यान से देख रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CEtP6a3n_Pa/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर लोग कमेंट करके अजीबो-गरीब जबाव दे रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ दिन पहले अक्षय कुमार इस शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह बेयर ग्रिल्स के साथ मस्ती, स्टंट और एडवेंचर करते हुए दिखाई दिए थे।
कंगना ने मुंबई वापस आने को लेकर दिया यह ताबड़तोड़ रिएक्शन
अक्षय कुमार इस शो में हिस्सा लेने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस तरह के एडवेंचर्स दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा रहे थे। हालांकि पीएम मोदी के इस शो में शामिल होने पर देश में काफी विवाद हो गया था।