Site icon News Ganj

PUBG  की जगह अक्षय कुमार ला रहे है एक्शन गेम FAU-G

akshay-kumar faug

Akshay Kumar is replacing PUBG with action game FAU-G

भारत में बच्चों का सबसे पसंदीदा गेम PUBG था जिसे सरकार ने बैन कर दिया है। इस चीनी खेल को लेकर बच्चों में जबरदस्त क्रेज था। अब अक्षय कुमार बच्चों के लिए भारतीय गेम लेकर आएं है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर PUBG की टक्कर में FAU-G को पेश किया गया है।

कंगना के बयान पर शिवसेना ने कसा तंज,  ‘मुंबई मराठी लोगो के बाप की है’

इस गेम की यह खास बात है गेम से होने वाली कमाई का एक हिस्सा भारत के वीर जवानों के ट्रस्ट को दिया जाएगा।  इस ट्रस्ट को गृह  मंत्रालय ने गठित किया है।

FAU-G गेम के बारे में जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ”पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।”

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए बताया रसोड़े में कौन था?

59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद  मोदी सरकार ने अन्य 118 और मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है। इनमें से ज़्यादातर चीनी मोबाइल एप्स हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जारी आदेश में जिन एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें से एक पबजी गेम भी शामिल है।

Exit mobile version