नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण समाप्त हो चुका है. नेताओं की बयान बाजियां चरम पर हैं हाल में बीजेपी की ओर से एक बयान आया था। जिसमें बीजेपी सरकार का दावा है कि जब तक बीजेपी की सरकार है तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी। इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए सेना की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें :-कठुआ में बोले पीएम, ‘वंशवादियों के सामने दीवार बनकर खड़ा मोदी’
आपको बता दें उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो (बीजेपी) कहते हैं कि जबतक वो सत्ता मे तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब तक हमारे देश की सीमाओं पर बहादुर सैनिक हैं तब तक वो सुरक्षित है। सरकारें तो आती-जाती रहती हैं लेकिन देश की सीमा की रक्षा भारतीय जवान ही करते हैं।
ये भी पढ़ें :-तेजस्वीस ने नीतीश पर लगाया ऐसा आरोप, सियासत फिर गरमाई
Akhilesh Yadav, SP President: They say, as long as there is BJP govt, our borders are secure. We the people of Samajwadi Party believe that as long as there are brave soldiers at our borders, the borders are secure. Govts come&go but the jawans stay at the border,protecting India pic.twitter.com/vZAOKQIvFw
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019