आजमगढ़। लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके सपा मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़कर न सर्फ जीत दर्ज की थी बल्कि चुनाव जीतने के बाद मैनपुरी सीट से इस्तीफा देकर आजमगढ़ की सांसदी अपने पास रखी थी।
ये भी पढ़ें :-मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, योगी की पार्टी को ना ‘अली’ और ना ही ‘बजरंगबली’ का वोट पड़ेगा
आपको बता दें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनके पुत्र पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर पिता की विरासत को संभालने के साथ ही पूर्वांचल में पार्टी के अंदर जान फूंकने की कमान अपने हाथ में ली है।
ये भी पढ़ें :-राफेल सौदे का सच, भारत ने एक स्वर में कहा ‘चौकीदार चोर है’ : कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने के कारण आसपास की कई सीटों पर सपा को इसका फायदा मिलेगा। वह हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से रोड शो के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। नामांकन के बाद शहर में रोड शो भी निकालेंगे। दोपहर 12:00 बजे के आसपास उनके नामांकन की उम्मीद जताई जा रही है।