लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा में मिली हार के बाद यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council) के लिए कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद की सभी 36 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है। गठबंधन को निभाते हुए सपा ने मेरठ-गाजियाबाद और बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के लिए छोड़ दी है। 9 अप्रैल को विधान परिषद में 36 सीटों के लिए मतदान होना है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय वित्त मंत्री का बयान, मणिपुर के ये होंगे अगले मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है और बीजेपी अब तक अपने 30 कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है। अखिलेश यादव ने मुरादाबाद-बिजनौर से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य, पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित कुमार, हरदोई से रजीउद्दीन, खीरी से अनुराग वर्मा, सीतापुर से अरुणेश कुमार, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार को टिकट दिया है।