Site icon News Ganj

अखिलेश ने पूछा ‘भागती जनता पार्टी’ के प्रधान जी क्यूं भागते हैं प्रेस वार्ता से ?

भागती जनता पार्टी

भागती जनता पार्टी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन की चर्चा को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने भाजपा को ‘भागती जनता पार्टी’ नाम देते हुए गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने भाजपा का यह नया अर्थ निकाला है ‘क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं।’

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कांग्रेस ने भी तंज कसते हुए इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा था, ‘तुमसे ना हो पाएगा।’

भागती जनता पार्टी के नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर

सपा मुखिया अखिलेश ने गुरुवार को ट्वीट किया कि विकास पूछ रहा है आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है ‘भागती जनता पार्टी’ क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने पीएम पद उम्मीदवार पूछकर किया 130 करोड़ मतदाता का अपमान : मायावती 

प्रधान जी इस बच्चे को पहचाना क्या? ये वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था, अब ये भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेंगे

अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि ‘विकास’ पूछ रहा है। प्रधान जी इस बच्चे को पहचाना क्या? ये वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था। अब ये भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेंगे तो हमने कहा बेटा अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी जो तुम्हारे साथ बुरा करे उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं है।

ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

बता दें कि मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया है, हालांकि विभिन्न मीडिया माध्यमों को अलग-अलग समय पर साक्षात्कार दिए हैं।

Exit mobile version