अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि 2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार किया गया था। इस दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की थी। बता दें कि मोहन भागवत भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
अखिलेश यादव ने भी की थी मुलाकात
कोरोना रिपोर्ट आने से कुछ देर पहले ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निरंजनी अखाड़े में नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी और करीब आधे घंटे तक बातचीत की थी। हॉस्पिटल में नरेंद्र गिरी के संपर्क में आए संतों और अधिकारियों की जांच शुरू कर दी है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि सहित कई संतों की आज शाम तक कोरोना रिपोर्ट आएगी। वहीं, 12 अप्रैल शाही स्नान से पहले अखाड़ा परिषद के कोरोना पॉजिटिव होने से संतों और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।