AK Sharma

एके शर्मा ने दोनों सदनों में विपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब

153 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज  राज्यपाल  के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए विधानसभा एवं विधान परिषद में विपक्ष के आरोपो का करारा जवाब दिया। उन्होंने एक शेर सुनाते हुए अपनी बात शुरू की ‘‘तुझको खबर नहीं, मगर इक सादा लौह को बर्बाद कर दिया, तिरे दो दिन के प्यार ने‘‘। उन्होंने विधायक राजा भैया, ओम प्रकाश राजभर, उमाशंकर चौधरी, के आरोपों पर कहा कि विपक्ष में बैठे हुए सदस्यों को जब यहां की जनता ने प्यार दिया और उन्हें सत्ता सौपी तो उन्होंने इसे बरबाद कर दिया और उसी का परिणाम है कि आज विपक्ष में बैठे है। बिजली के मुद्दे पर उन्होने कहा कि पहले सिर्फ एक क्षेत्र विशेष में 24 घण्टे बिजली आती थी। राज्य के 70 हजार गॉवों में से मात्र एक गॉव में 24 घण्टे बिजली आती थी। बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ता था, बिजली मुफ्त में जलती थी, बिजलेंस जॉच भी नहीं होती थी न कोई रेड पड़ती थी। इसी को ही वो सबसे अच्छी व्यवस्था मानते थे। लेकिन योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में एक समान बिजली उपलब्ध करा रही है और जो विद्युत कर्मी कार्यो लापरवाही बरत रहे उनके खिलाफ भी कार्यवाही भी कर रहें है।

अभी 22 फरवरी को 319 मीटर रीडर कर्मियों पर कार्यवाही हुई 2000 और ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होने जा रही है। उन्होने कहा कि जनता के हितों से जो खिलवाड़ करेंगे ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही होगी। वैसे तो बिजली बदहाली के लिए विपक्ष जिम्मेदार है जिसको व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे स्वयं जनता की चिन्ता है उनकी समस्याओं की मैं स्वयं सम्भव के माध्यम से सुनवाई करता हूॅ। साथ ही सभी उपकेन्द्रों, सर्कल, उपकेन्द्रों पर भी साप्ताहिक व्यवस्था है।

एके शर्मा (AK Sharma) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर  सदस्य द्वारा आरोप लगाये जाने पर कहा कि गाजीपुर, बलिया, मऊ आदि में यदि उन दिनों कानून व्यवस्था अच्छी थी और विकास भी हुआ था तो आज तक पूर्वान्चल का पिछड़ापन क्यों नहीं दूर हुआ यहां तक कि एक विधायक की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या भी कर दी गयी थी ये उन दिनों की कानून व्यवस्था थी। विपक्ष की सरकार ने हमारे राज्य में 25 से 30 वर्षो से प्रदेश के जो विकास को अवरूद्ध किया गया और कानून व्यवस्था बिगाड़ी गयी उसे योगी सरकार ने फिर से पटरी पर लाने का कार्य कर रही है।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने  सदस्य राजा भैया द्वारा गॉव की सड़कों के खस्ताहाल होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह स्थिति विपक्ष के लागों के संरक्षण के कारण उत्पन्न हुई है जब वे सत्ता में थे ऐसे माफियाओं को संरक्षण देते थे और उन्हे ही रोड बनाने का सम्पूर्ण ठेका मिलता था जिसका पैसा वे रोड बनाने में नहीं लगाते थे सारा पैसा उनके पास जाता था। योगी सरकार ऐसी व्यवस्था ठीक कर रही है और प्रदेश में कोई दुखी न रहे, भूखा न सोये और कोई पीड़ित न रहे इस पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।  सदस्य ओम प्रकाश राजभर  के आरोप कि प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है इस पर उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री  ने बनारस में जो कार्य किया पूरा विश्व बनारस की दिव्यता और भव्यता का सम्मान व प्रशंसा करता है। कहा कि बनारस हमारी गरिमा एवं आस्था का केन्द्र है इस पर कम से कम झूठ की राजनीति न हो। उन्होंने राजभर  से कहा कि ऐसी मानसिकता वालो को बनारस लेकर जाए और वहां की दिव्यता के दर्शन कराये, गंगा स्नान कराये और वहां की चाय पिलाये तभी मालूम पड़ेगा कि बाबा विश्वनाथ के कॉरीडोर में, गंगा की साफ सफाई में, वहां की गलियों-सड़को की सफाई में पहले से कितना परिवर्तन आया और व्यवस्था में कितना बदलाव आया है।

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि अभी प्रदेश में जीआईएस सम्मेलन और जी-20 की बैठके हुई। इसमे देश विदेश से तमाम उद्योगपति, निवेशक आये और विभिन्न क्षे़त्रों में 19 हजार से ज्यादा एमओयू हुए तथा 33.50 लाख करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। आधारभूत ढॉचा सुदृढ़ होगा। उद्योग लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी प्रति व्यक्ति आय भी बड़ेगी। विश्व से आये मेहमानों ने हमारी शहरी व्यवस्था, साफ-सफाई की प्रशंसा की। इस बात के लिए भारत सरकार के अधिकारियों ने भी उ0प्र0 की शहरी व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि उ0प्र0 ने विश्व में भारत का मान बड़ाया है। उन्होने कहा कि  राज्यपाल महोदय ने अपने अभिभाषण में प्रदेश में चलाये जा रहे  सिटी अभियान का उल्लेख किया है। उन्होने एक शेर से अपनी बात समाप्त की ‘‘मेरे दुःख-दर्द का तुम पर असर हो कुछ ऐसा, मैं जो भूखा रहू तो तुझसे भी न खाया जाये‘‘।

विधान परिषद में  राज्यपाल  के अभिभाषण पर पहली बार नेता सदन की ओर से विपक्षी सदस्यों के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  के नेतत्व में जो कार्य 75 वर्षों में नही हो पाया उसे अमृतकाल में करने का प्रयास किया जा रहा है। देश की आजादी के 100 साल पूर्ण होने पर हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बन जायेगा।  प्रधानमंत्री  के विजन ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ पूर्ण चरित्रार्थ होगा।  मुख्यमंत्री  नेतत्व में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। नगरों को वैश्विक शहर बनाने के लिए  सिटीज अभियान चलाया जा रहा है।

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सदस्य विधान परिषद लाल बिहारी  के कथन ‘‘कटोरा लेकर विदेश गये थे मंत्रीगण’’ पर उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  नेतत्व में प्रदेश में निवेश के लिए देश-विदेश में किये गये रोड-शो से ग्लोबल इन्वेर्स्टस समिट-2023 में निवेशकों, उद्योगपतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश में आये वृहद्ध निवेश से औद्योगिक करण बढ़ेगा। उन्होंने विपक्षियों द्वारा आईएस के सम्बंध में फैलाये जा रहे भ्रम एवं आलोचना की कठोर निन्दा की। और कहा कि उत्तर प्रदेश पहली बार निवेश के मामले में  विश्व के नक्शे पर आया है। हमें चीन, जापान, जर्मनी जैसे देशों से वहाँ के उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर को खीचकर लाना है। बड़ी कम्पनियों के पास बहुत से विकल्प होते हैं। वे बुंदेलखण्ड जैसे पिछड़े क्षेत्र को नहीं जानते कि वहां डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकारें प्रदेश के विकास के लिए प्रयास किया होता तो आज प्रदेश की स्थिति काफी अच्छी होती।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  के वैश्विक छवि के कारण अजय बांगा एक भारतीय को विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष बनाने के लिए अमेरिका द्वारा नामित किया गया है। यह पहली बार ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आये वृहद्ध निवेश से होने वाले विकास में विपक्ष भी सहभागी बने। देश के अमृतकाल में हम सभी को देश व प्रदेश को आगे ले जाने का मौका मिला है, इसे हम सभी अच्छे से निभायें। उन्होंने विधान परिषद के समापन पर शेर सुनाकर अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि ‘‘तुम मेरे लिए अब कोई इल्जाम न ढूढ़ो, चाहा था तुम्हे एक यही इल्जाम बहुत है’’, ‘‘लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई’’ तथा महक रही है जमीं खुशबूदार फूलों से, खुदा किसी की मेहनत पर मुस्कुराया है’’।  उन्होंने इस अवसर पर सभी नगरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नगरों को सुंदर, स्वच्छ और वैश्विक बनाने के लिए नगर प्रशासन व सफाई कर्मियों को भी बधाई दी।

Related Post

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
निर्वाचन आयोग

कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई ब्रेक

Posted by - April 18, 2019 0
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। इसके…