AK Sharma

नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने से हरित ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होंगे नए आयाम: एके शर्मा

139 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2024-25 का सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी अन्तरिम बजट (Budget) पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास में भी बहुत बड़ा सम्बल एवं सहयोग देगा।

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के नेतृत्व में हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है, प्रधानमंत्री का भी यही संकल्प है। केन्द्र सरकार का यह अन्तरिम बजट उस दिशा में एक ठोस कदम है। यह बजट वर्ष 2070 तक राष्ट्र को नेट जीरो इमिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने, नारी व युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम इस बजट में उठाया गया है। किसानों की समृद्धि एवं आय बढ़ाने की दिशा में तथा गरीबों, महिलाओं एवं युवाओं को समृद्ध व समर्थ्य बनाने में सहायक होगा। यह बजट देश के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन व बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के एक करोड़ गरीब परिवारों के घरों में रूफटॉप सोलराइजेशन (Rooftop Solarization) की घोषणा की है, जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्राप्त हो सकेगी। इससे निःशुल्क सौर बिजली और अतिरिक्त बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से प्रत्येक परिवार को हर वर्ष 15 हजार से 18 हजार रुपये का मुनाफा भी होगा। इसी प्रकार नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को बढ़ावा देने से हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे। इस बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में देश को सशक्त बनाने के लिए नये प्राविधान किये गये हैं। इससे उत्तर प्रदेश की जनता को भी लाभ होगा।

डबल इंजन की सरकार खिलाड़ियों को दे रही बेहतर सुविधाएं, मिल रहा पूरा सम्मान: एके शर्मा

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश में रूफटॉप सोलराइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। थर्मल पॉवर उत्पादन (Thermal Power Production) पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। अब तक 300 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop Solar Plant) लगाकर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू किया जा चुका है। अयोध्या धाम को सोलर सिटी के रूप में विकसित की जा रही है और पूरा नगर इस समय सौर से जगमगा रहा है। नगर के चौराहों, प्रमुख मार्गों, हजारों सोलर लाइट और सोलर ट्री लगाये गये हैं। एनटीपीसी के सहयोग से सौर ऊर्जा का 40 मेगावाट क्षमता का प्लांट तैयार हो रहा है, जिसमें से 14 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू भी हो चुका है। आगे सरकार का प्रयास है प्रदेश के प्रत्येक गांव एवं नगर के हर घर का रूफटॉप सोलराइजेशन किया जाना है।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए रूफटॉप सोलराइजेशन पर बहुत बड़ा कार्य हो रहा है। लखनऊ के केएमयू के साथ कई सरकारी इमारतों व संस्थानों में सोलर रूफटॉप लगाये गये हैं। वाराणसी में भी बहुत तेजी से यह कार्य हो रहा है। वहां 25 हजार घरों का रूफटॉप सोलराइजेशन किया जा रहा है। अब तक इसके लिए 05 हजार लोगों ने आवेदन किया है और इसमें से ढाई हजार लोगों को अनुमति भी मिल चुकी है। सरकार का प्रयास है कि सभी नगरों एवं शहरों का सोलराइजेशन किया जायेगा।

Related Post

Naga

सनातन की फौज नागा संन्यासियों की दीक्षा का साक्षी बना प्रयागराज महाकुम्भ का गंगा तट

Posted by - January 18, 2025 0
महा कुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) का श्रृंगार है यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन धर्म के ध्वज वाहक…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में CAA और NRC के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा

Posted by - January 16, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने CAA…
CM Yogi heard the problems of 150 people

मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं 150 लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

Posted by - January 3, 2025 0
गोरखपुर। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को नए साल के पहले…