AK Sharma

एके शर्मा ने सफाई मित्रों को सफाई किट देकर, शाल भेंटकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

63 0

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने जनपद अलीगढ़ में अपने प्रवास के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अपने नगरों को स्वच्छ, सुंदर सुरम्य बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सफाई मित्रों को सफाई कार्याे को पूर्ण मनोयोग से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

मंत्री (AK Sharma) सफाई मित्रों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया। सफाई मित्रों को सफाई किट देकर, शाल भेंटकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नगरों में मच्छर मक्खी जनित बीमारियों तथा संचारी रोगो की रोकथाम के लिए हरी झंडी दिखाकर एंटी लार्वा फागिंग टीम और मशीन को रवाना किया।

उन्होंने (AK Sharma) अलीगढ़ के सर्किट हाउस परिसर में प्रातः काल ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर बरगद के पौधे का रोपण कर अधिक से अधिक पौधे रोपने का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर भविष्य के लिए हम सभी एक पेड़ अवश्य लगाए और मोदी जी के संकल्प को पूरा करें।

Image

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि आम जनमानस के स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता के प्रति धारणा और सजगता लाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर नगर निगमों व निकायों में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

वैश्विक नगर योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगरीय व्यवस्थायें वैश्विक स्तर की बनाये: एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में मैं स्वयं अपने सफाई मित्रों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सफाई कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधिगण व जनता-जनार्दन से अनुरोध किया है कि सफाई के इस महाभियान में स्वयं जुड़े और लोगों को प्रेरित भी करें।

इस अवसर पर नगर निगम के पदाधिकारी, अधिकारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Related Post

सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्ट फोन, जल्द बढ़ेगा और मानदेय

Posted by - September 28, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में बड़ी भूमिका अदा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा…

तेजस्वी ने तेज प्रताप को याद करवाए लालू-राबड़ी के संस्कार, कहा- हमारे बड़े भाई हैं वो अलग बात

Posted by - August 21, 2021 0
राष्ट्रीय जनता दल के भीतर इस मची अंदरूनी कलह फिर से पार्टी के लिए मुसीबत बन रही है, तेजस्वी यादव…
Dev Deepawali

सनातन की दिव्यता से काशी हुई प्रकाशमान, देव दीपावली पर 21 लाख दीपों से रोशन हुई शिव की नगरी

Posted by - November 15, 2024 0
वाराणसी। देव दीपावली (Dev Deepawali) के पावन अवसर पर काशी के घाटों पर दीपों की अविरल शृंखला ने पूरी दुनिया…