AK Sharma

सनातन संस्कृति में पर्व और त्योहार को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर मनाए जाते: एके शर्मा

62 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) गुरुवार को शाम 7:00 बजे लखनऊ में डालीगंज के संझिया घाट, पक्का पुल में भोजपुरी छठ पूजा समिति (Chhath Puja Committe) द्वारा आयोजित पूजा महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। साथ ही लक्ष्मण मेला मैदान में अखिल भारतीय भोजपुरी समिति द्वारा आयोजित पूजा महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने (AK Sharma) समिति के कार्यकर्ताओं को छठ पर्व (Chhath Puja) पर पूजा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और छठी मइया की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छठी मैया और सूर्य भगवान से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करने की कामना की।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि छठ पर्व में सभी घाटों की साफ सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था नगर विकास और विद्युत् विभाग कर रहा है। कहीं पर भी कोई समस्या नहीं है। सभी जगह व्यवस्थाएं अच्छी की गई हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व प्रकृति की पूजा अर्चना का पर्व होता है। सनातन संस्कृति में पर्व और त्योहार को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर मनाए जाते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि इस पर्व को स्वच्छ छठ के रूप में मनाए। कूड़ा कचरा को डस्टबिन में डालें। इसी प्रकार पूजा सामग्री को भी अर्पण कलश में डालें न कि पानी में बहाए। इससे हम स्वच्छ छठ मनाने में अपना योगदान दे सकेंगे और नदियों व जलाशयों को गंदा होने से भी बचा पाएंगे। सभी श्रद्धालु इसका ध्यान रखेंगे।

पूजा सामग्री और कूड़ा कचरे के निपटान के लिए किए जाए समुचित प्रबंध : एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि सनातन संस्कृति में सभी बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रयास किए गए हैं, अभी सुधार की प्रक्रिया जारी है। सूर्य उपासना सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। भगवान राम ने भी आदित्य स्त्रोत की स्तुति कर भगवान सूर्य की पूजा की थी। छठ पूजा में पांच तत्वों की पूजा की जाती है। सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ रखें। कोई भी श्रद्धालु सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। जल में भी प्लास्टिक और गंदी चीजे को प्रवाहित न करें, जिससे जाली जीवन के अस्तित्व में संकट पैदा हो, जलीय जीवन को भी बचाना बहुत जरूरी है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक तथा समिति के संरक्षक डॉo नीरज बोरा ने कहा कि इस घाट में 28 वर्षों से छठ पूजा की जा रही है। नगर विकास के प्रयासों से छठ घाटों में बेहतरीन व्यवस्था की गई है। छठ पूजा देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अब मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु आज लखनऊ में इस पूजा में भाग ले रहे हैं। आने वाले समय में छठ पूजा में और बड़े आयोजन किए जाएंगे।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राय, पी.एन. तिवारी, भोजपुरी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद नदीम,विनोद कुमार सिंह, राम नरेश प्रसाद, राधेश्याम वर्मा, संजय सिंह, अमन राय, सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Post

Charging Stations

एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन, मिलेंगी कई और सुविधाएं

Posted by - December 20, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पहचान अब एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में बन चुकी है। प्रदेश में अभी 6 एक्सप्रेसवे संचालित…
Jagdeep Dhankhar took a holy dip in the Triveni Sangam

उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहाः धन्य हुआ जीवन

Posted by - February 1, 2025 0
महाकुम्भनगर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया और इस घटना को…