AK Sharma

एके शर्मा के प्रयासों से मुहम्मदाबाद-गोहाना में राजमार्ग का चौड़ीकरण हुआ संभव

65 0

मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने मऊ जिले में प्रवास के दौरान मुहम्मदाबाद-गोहना में सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में आज़मगढ़-मऊ-बलिया राजमार्ग पर स्टेट हाई-वे नंबर-34 के किनारे रेलवे की ज़मीन होने के कारण इस राजमार्ग का चौड़ीकरण या मरम्मत नहीं हो पा रहा था, जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों के लिए समस्या होती थी, सड़क सकरी होने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी और यात्रियों, वाहनों सहित स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को काफ़ी असुविधा हो रही थी।

उन्होंने (AK Sharma) बताया कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए मैं स्वयं भी लगभग दो वर्षों से प्रयास कर रहा था। सर्वप्रथम दिल्ली तक प्रयास करके रेलवे से मंजूरी दिलाकर इस सड़क की जितनी चौड़ाई उपलब्ध थी उसकी मरम्मत कराकर उसे मोटरेबल बनवाया गया, जिससे आवागमन सुलभ हो सका। तत्पश्चात इसे फोर लेन बनाने के लिए और इसके चौड़ीकरण हेतु रेलवे की व्यवस्थानुसार राज्य सरकार को ज़मीन लीज पर दिलाने का प्रयास किया। रेलवे से ज़मीन लीज पर लेने के लिए राज्य सरकार से लगभग 18 करोड़ रुपये रेलवे में जमा करवाये गए, जिससे अब इस क्षेत्र की इस गंभीर समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सका।

पीड़ित मानव की सेवा करने से पुण्य मिलता: एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma)  ने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया गया प्रयास बहुत ही जटिल और एक लंबी प्रक्रिया थी, जिसे पूर्ण करवाकर पीडब्लूडी विभाग से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तुरंत शुरू करवाया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए मैं स्वयं इस कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। तीन ज़िलों के लिये इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण से नागरिकों में अपार ख़ुशी हैं।

उन्होंने (AK Sharma) इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है और मुहम्मदाबाद गोहना सहित पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी।

निरीक्षण के दौरान मऊ के पार्टी पदाधिकारी एवम् कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Post

CM Yogi paid tribute to Kalyan Singh

हिंदू कोई जाति, मत और मजहब नहीं, यह भारत की सुरक्षा, एकता और एकाग्रता की गारंटी है: योगी

Posted by - August 21, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को स्व. कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित ‘हिंदू गौरव…
Gorakhpur

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर, सिरफिरे आशिक ने दिया बेटी समेत मां-बाप को उतरा मौत के घाट

Posted by - April 26, 2022 0
गोरखपुर: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) के बाद सीएम सिटी गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में ट्रिपल मर्डर (Triple murder) से इलाके में…
Mamta Banerjee

ममता ने लिया नंदीग्राम के बूथों का जायजा, हिंसा के बीच 58.15 फीसदी मतदान

Posted by - April 1, 2021 0
नंदीग्राम। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…