AK Sharma

एके शर्मा ने कान्हा गौशाला योजना अंतर्गत 34.80 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

111 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा (AK Sharma) ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 654.07 करोड़ रुपये लागत की 3501 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा कान्हा गौशाला योजना के अंतर्गत 34.80 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 41 जिलों की 170 निकायों में 05 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद, 134 नगर पंचायतों के लिए 338.81 करोड़ रुपये की 1715 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 166 निकायों में 05 नगर निगम, 29 नगर पालिका परिषद, 132 नगर पंचायतों में 315.26 करोड़ रुपये लागत की 1786 परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित की गई। इसी प्रकार 22 जनपद की 31 निकायों में 02 नगर निगम, 05 नगर पालिका परिषद, 24 नगर पंचायतों में 34.80 करोड़ रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर उन्होंने अलीगढ़, प्रयागराज के महापौर तथा अन्य निकायों के चेयरमैन, अध्यक्ष व अधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर विकास कार्यों के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा (AK Sharma) ने गुरूवार को जल निगम फील्ड हास्टल ‘‘संगम’’ में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ’गुरु’, की उपस्थिति में 41 जिलों की 170 निकायों में 05 नगर निगमों, 31 नगर पालिका परिषदों, 134 नगर पंचायतों में विकास कार्यों का लोगार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने (AK Sharma) कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत 10 नगर निगमों का सीमा विस्तार 04 नगर पालिका परिषदों का उच्चीकरण, 42 नगर पालिका परिषदों एवं 72 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार तथा 112 नयी नगर पंचायतों का गठन किया गया। योजनान्तर्गत मार्ग निर्माण, जल निकासी हेतु नाला-नाली का निर्माण, सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केन्द्रों, कल्याण मण्डप, कार्यालय भवन, स्कूल व ऑगनबाड़ी केन्द्रों, प्रमुख चौराहों, पार्कों व उद्यानों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य कराये जा रहे।

नगरीय निकायों में नागरिकों के जीवन स्तर एवं सुख-सुविधाओं को बढ़ाना उद्देश्य: एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत किये गये 338.81 करोड़ रुपये की लागत से 1715 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें में 235.22 करोड़ रुपये की सड़क, नाली, फुटपाथ की 1219 परियोजनाएं, 42.63 करोड़ रुपये की जल निकासी की 191 परियोजनाएं, 19.82 करोड़ रुपये की विद्यालय मरम्मत व ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की 149 परियोजनाएं, 4.68 करोड़ रुपये की मुख्य व्यापारिक क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण की 13 परियोजनाएं, 11.74 करोड़ रुपये की पार्क व हरित क्षेत्र की 44 परियोजनाएं, 6.68 करोड़ रुपये की मुख्य चौराहों का सौन्दर्यीकरण की 33 परियोजनाएं, 10.73 करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट की 42, 3.95 करोड़ रुपये की लाभार्थीपरक सेवाओं की 09 परियोजनाएं शामिल हैं।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यों का लाकार्पण किया गया, इसमें से 233.77 करोड़ रुपये की सड़क, नाली व फुटपाथ की 1390 परियोजनाएं, 24.39 करोड़ रुपये की जल निकासी की 71 परियोजनाएं, 14.20 करोड़ रुपये की पार्क व हरित क्षेत्र की 51 परियोजनाएं, 20.68 करोड़ रुपये की विद्यालय मरम्मत व ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की 175 परियोजनाएं, 1.43 करोड़ रुपये की पेयजल की 09 परियोजनाएं, 10.06 करोड़ रुपये की मुख्य व्यापारिक क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण कार्य की 29 परियोजनाएं, 3.35 करोड़ रुपये से मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण की 18 परियोजनाएं, 1.57 करोड़ रुपये की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट व शौचालय की 13 परियोजनाएं, 5.61 करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट की 31 परियोजनाएं जनता को समर्पित की गयीं।

कार्यक्रम में निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल, अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा इन सभी निकायों के महापौर, चेयरमैन, अध्यक्ष, अधिकारी, पार्षद, सभासद एवं गणमान्य नागरिक वर्चुअल प्रतिभाग किया।

Related Post

सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी सलाह, कहा- इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खुद को जोड़ें

Posted by - October 8, 2021 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने योगिराज बाबा गंभीरनाथ…
CM Yogi

महिला सुरक्षा को दें सर्वाेच्च प्राथमिकता, मिशन शक्ति को प्रभावी ढंग से करें संचालित: सीएम योगी

Posted by - August 28, 2024 0
अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को अलीगढ़ में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की।…
Ashutosh Tandon

वर्तमान में लखनऊ विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है : आशुतोष टंडन

Posted by - December 24, 2021 0
लखनऊ शहर में 857 पार्काे में सिविल एवं उद्यान संबंधी कार्याे का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल…