आजमगढ़। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री, ऊर्जा एवं नगर विकास, उ0प्र0 शासन, एके शर्मा (AK Sharma) द्वारा हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री द्वारा हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में आयोजित देशभक्ति/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने उपस्थित सभी लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही उत्साह व उल्लास का दिन होता है और हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां/बलिदान देकर, बहुत सारी यातनाएं सहकर, अपने प्रियजनों को खोकर हमें यह सुन्दर अवसर प्रदान किया है कि आज हम भारत की आजाद आबोहवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होने कहा कि आज का यह अवसर उन सभी लोगों को याद करने का दिन होता है, जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी कुर्बानी/बलिदान दिया, जिनकी वजह से ऐसा शुभ दिन देखने को मिला है। मंत्री जी ने कहा कि सन 1857 में मंगल पाण्डेय ने सबसे पहले अंग्रेजी सरकार के विरूद्ध स्वतंत्रता के लिए विद्रोह किया, मंगल पाण्डेय ने कहा था कि ‘‘अब भारत माता की चीखें हमसे नही सही जा रही हैं, हमें अपने देश के लोगों के सपने के लिए मरना पड़े तो ऐसी जिल्लत की जिन्दगी जीने से कहीं बेहतर है।’’ मंत्री जी ने कहा कि अनेकों वीरों के संघर्षाें/बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिली है, इसे हमें समझना चाहिए और संकल्प लें कि देश के विकास में जहां तक हो सके अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार इन बच्चों के भविष्य के लिए कार्य कर रही है, ताकि ये बच्चे कह सके कि हम सबसे विकसिक देश के नागरिक हैं, हम दुनिया के सबसे तेजी से विकास करने वाले देश के नागरिक हैं, हम यहां से पढ़ाई करके आये हैं, जिसका दुनिया में नाम है, हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है। एक ऐसा देश जिसमें हमारी संस्कृति भी सुरक्षित होगी, हमारी विरासत भी सुरक्षित होगा, हमारे देश के लोग भी सुरक्षित होंगे, और हमारे देश के सपने भी परिपूर्ण होंगे।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि आज जनपद आजमगढ़ एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत निजामाबाद की ब्लैक पाटरी एवं मुबारकपुर की साड़ी के लिए जाना जाता है, जिसको देश स्तर पर ही नही बल्कि विश्व स्तर पर भी ख्याती मिली है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से उनके खाते में पैसा भेज रही है, इसके साथ ही जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नही था, उन सभी के पास अपना खुद का पक्का मकान हो, इसके लिए प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी के साथ ही गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत निःशुल्क मे राशन वितरित किया जा रहा है। महिलाओं की आंखों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की, इस योजना से देश की सभी माताओं/बहनों को निःशुल्क में गैस कनेक्शन देकर उनके भविष्य को संवारा है। साथ ही निःशुल्क शौचालय देकर गरीब परिवारों माताओं/बहनों के लिए कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि आज इस अवसर पर सभी को संकल्प लेना चाहिए, चाहे वह जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है, वह देश हित, समाज हित में कार्य करते हुए देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग अवश्य करेंगे।
इसके पूर्व चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल आजमगढ़ द्वारा गणेश वन्दना एवं मिस्क देशभक्ति समूह नृत्य, कम्पोजिट विद्यालय जहनियापुर, हुनर संस्थान आजमगढ़, अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन, कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर, तपस्या क्रिएटिव स्कूल एवं सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति समूह नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।
इसी के साथ ही नगर विकास मंत्री (AK Sharma) द्वारा शौर्य चक्र विजेता जयराज बिन्द को एवं अमर शहीद स्व0 राम समुझ यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 विश्राम राय, स्व0 शिवराम राय, स्व0 विश्वनाथ सिंह के परिजनों को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजबहादुर सिंह व राजदेव चतुर्वेदी, अण्डर 19 बालक प्रतियोगिता हॉकी खेल में राहुल यादव, मनरेगा योजनान्तर्गत 10 हजार सहजन का वृक्षों का रापेण कर पर्यावरण संवर्धन एवं स्वयं सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन का कार्य करने वाली सोनी देवी, बैंक सखी सीमा देवी (कांशीराम स्वयं सहायता समूह), विद्युत सखी रेशम राजभर (लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह), हाई स्कूल यूपी बोर्ड में प्रथम रैंक (97.00 प्रतिशत) प्राप्त करने पर अर्पित एवं इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड में प्रथम रैंक (96.40 प्रतिशत) प्राप्त करने पर गौरव प्रजापति को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही सफाई कर्मचारी राम सिंह, सुरजू साहनी, अनुसेवक नजारत कलेक्ट्रेट आजमगढ़ सुरेन्द्र राम, चुन्नू राम व नन्दलाल को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।
सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, बोले- हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है तिरंगा
इसके पश्चात नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने हरिऔध कला केन्द्र में लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसमें ओडीओपी, कृषि विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन आदि से संबंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त मनीष चौहान, डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं एवं अध्यापकगण तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नगर विकास मंत्री ने नरौली तिराहा पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा रैली को तिरंगा झण्डा दिखाकर रवाना किया एवं लोगों का उत्साहवर्धन किया।