AK Sharma

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर एके शर्मा ने दी बधाई

48 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए उपचुनाव व अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी है।

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल किया है। झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर मतदाताओं का बीजेपी की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाया है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भी 09 सीटों में से 07 सीटों पर जीत हासिल की है। यह सब कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत तथा प्रधानमंत्री के 10 वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का फल है, जिससे बीजेपी को शानदार सफलता मिली है। सभी मतदाताओं ने मोदी जी और योगी जी के कार्यों की बदौलत यह जीत दिलाई है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री का सुशासन एवं सबको साथ लेकर विकास की उनकी भावना, उनके प्रेरणादाई कार्यों से बीजेपी उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्यों की विधानसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करती जा रही है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री की कुशल नेतृत्व में भाजपा लगातार जीत रही है। उपचुनाव में जीत भी इसी का परिणाम है। उन्होंने भाजपा के सभी विजई उम्मीदवारों तथा राज्यों के बीजेपी नेतृत्व को इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Post

11,500 artists got a platform to perform in Maha Kumbh

लोक कला और लोक कलाकारों के लिए प्रयागराज महाकुम्भ ने प्रदान की संजीवनी

Posted by - March 16, 2025 0
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आस्था और आध्यात्म के साथ देश की समृद्ध संस्कृति के विविध रंगों की त्रिवेणी…
Ashutosh Tandon

आशुतोष टंडन बोले- स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में लखनऊ को देश का नंबर-1 शहर बनाएंगे

Posted by - October 14, 2020 0
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम में शत-प्रतिशत भवनों से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण हो। इसके लिए बुधवार को नगर विकास, नगरीय रोजगार…
Power

प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत मांग के सापेक्ष पावर कॉरपोरेशन अनवरत कर रहा विद्युत आपूर्ति

Posted by - May 29, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश…