Site icon News Ganj

लोकसभा चुनावों के बीच अजय देवगन की फिल्म हुई हिट, जानें क्या रही कमाई

दे दे प्यार दे

इंटरटेनमेंट डेस्क l अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है l घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 38 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl साथ ही जो लोग फिल्म देखकर लौट रहे हैं वह भी तारीफ करते नहीं थक रहे. ऐसे में भारी कमाई की संभावना है l

ये भी पढ़ें :-कान्स में शामिल होने पर हिना का एडिटर ने उड़ाया मजाक, सलमान ने दिया करारा जवाब 

आपको बता दें ये फिल्म एक 50 साल के बिजनेसमैन आशीष के इर्द गिर्द है l जिसे 26 साल की एक लड़की से प्यार हो जाता है l फिल्म की असल कहानी तब शुरू होती है जब आशीष अपनी गर्लफ्रेंड आयशा(रकुलप्रीत) को अपने परिवार और पत्नी(तब्बू) से मिलवाता है l फिल्म में अजय देवगन अपनी उम्र का किरदार निभा रहे हैं l इसलिए कुछ भी ओवर नहीं लगता l

ये भी पढ़ें :-कोमोलिका ने Cannes में मचाया तहलका, फीकी पड़ गईं दीपिका-प्रियंका 

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है जो प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी से काफी हिट रहे हैं l करीब 45 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को दे दे प्यार दे को दुनिया भर में 3750 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसमें ओवरसीज़ की 650 स्क्रीन्स भी शामिल हैं।

Exit mobile version