Site icon News Ganj

16 दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े विमान ईंधन के दाम

Aircraft fuel prices

Aircraft fuel prices

नई दिल्ली। विमान ईंधन के दाम 16 दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े हैं। देश के विभिन्न शहरों में आज से इनकी कीमत 14 से 17 प्रतिशत के बीच बढ़ाई गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विमान ईंधन की कीमत 5,494.50 रुपये यानी 16.36 प्रतिशत बढ़ाकर 39,069.87 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गयी है। इससे पहले यहां इसकी कीमत 33,575.37 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

इस महीने दो बार में दिल्ली में विमान ईंधन 82 फीसदी से अधिक महंगा हो चुका

इस महीने दो बार में दिल्ली में विमान ईंधन 82 फीसदी से अधिक महंगा हो चुका है। पहले एक जून से कीमतों में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत ईंधन के मद में खर्च होता है। ईंधन के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सुशांत के सुसाइड पर रो पड़ी उनकी आखिरी को-स्टार संजना सांघी, लिखा इमोशनल पोस्ट

कोलकाता में आज से विमान ईंधन की कीमत 14.22 प्रतिशत बढ़कर 44,024.10 रुपये

कोलकाता में आज से विमान ईंधन की कीमत 14.22 प्रतिशत बढ़कर 44,024.10 रुपये, मुंबई में 16.61 प्रतिशत बढ़कर 38,565.06 रुपये और चेन्नई में 16.40 प्रतिशत बढ़कर 40,239.63 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है। तेल विपणन कंपनियाँ हर पखवाड़े विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

देश के चार प्रमुख महानगरों में विमान ईंधन की कीमत (रुपये प्रति किलोलीटर में) इस प्रकार है।
महानगर————–पहले—————-अब
दिल्ली————–33575.37———-39069.87
कोलकाता———–38543.48———-44024.10
मुंबई—————33070.56———-38565.06
चेन्नई————–34569.30———-40239.63

Exit mobile version