Site icon News Ganj

विमान ईंधन हुआ सात फीसदी सस्ता, एक माह में तीसरी बार कटौती

Aircraft fuel prices

Aircraft fuel prices

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन विमान सेवा कं​पनियों को बड़ी राहत दी है। विमान ईंधन के दाम में करीब एक महीने में बुधवार को तीसरी बार कटौती की गई है, जिससे कम बुकिंग का दबाव झेल रही विमान सेवा कंपनियों को काफी राहत मिलेगी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में आज से विमान ईंधन 2,954 रुपये यानी 6.96 प्रतिशत सस्ता होकर 39,492.53 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया। विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है। गत 16 अगस्त से लगातार तीसरी बार इसके दाम घटे हैं।

पद्मविभूषण व प्रख्यात विदुषी कपिला वात्स्यायन का निधन, कला जगत में शोक की लहर

कोलकाता में विमान ईंधन 6.42 प्रतिशत सस्ता होकर 44,049.65 रुपये, मुंबई में 7.13 प्रतिशत सस्ता होकर 38,870.31 रुपये और चेन्नई में 7.16 प्रतिशत सस्ता होकर 40,254.34 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव रहा।

एयरलाइंस के कुल व्यय में 30 से 40 प्रतिशत तक विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। कोविड-19 के बीच यात्रियों की ओर से बुकिंग की कम मांग के बीच ईंधन लागत कम होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

Exit mobile version