Site icon News Ganj

एयर चीफ मार्शल का ऐलान, 24 जून से शुरू होगी वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया

air force

air force

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर युवाओं से खास अपील की है। मनोज पांडे ने युवाओं से उपद्रव न करने और योजना का लाभ उठाने की अपील की है। वहीं भारत वायु सेना (India air force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा, ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भारतीय वायु सेना (India air force) के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि 2022 में ‘अग्निपथ’ योजना के तहत ऊपरी आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यह घोषणा की है कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। यह निर्णय हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID-19 महामारी के बावजूद, भर्ती में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

सोनम कपूर जल्द बनने वाली है मां, आनंद आहूजा ने शेयर बेबी बंप की तस्वीर

 

Exit mobile version