लीची

बिहार के बाद अब यूपी में भी ‘बदनाम’ हुई लीची, गुस्से में दुकानदार

846 0

लखनऊ। बिहार से चमकी बुखार के बाद लीची को लेकर उड़ी अफवाह का असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है। लोग लीची फल खरीदने से कतरा रहे हैं। यूपी की फल मंडियों से बाकी फल तो बिक रहे हैं, लेकिन लीची की बिक्री दिन-ब-दिन घटती जा रही है। दुकानदारों में इसे लेकर मायूसी है। उनका मानना है कि अगर ऐसा ही रहा तो वह लीची रखना बंद कर देंगे।

लीची में कीड़ा रेंगने जैसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे लीची में कीड़े होते हैं? इन खबरों ने आम लोगों के बीच ऐसा भय का माहौल कायम किया है कि लोगों ने लीची खरीदना ही बंद कर दिया है। फलों की दुकानों से लोग दूसरे फल तो खरीद रहे हैं, लेकिन लीची खरीदने से परहेज कर रहे हैं। इससे दुकानदारों को भी इससे काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा रहा है।

International Yoga Day 2019 : मौनी रॉय ने शेयर किया मयूरासन का वीडियो

लीची के न बिकने पर दुकानदार बता रहे हैं कि बिहार की खबर नुकसान पहुंचा रही है अब हम लीची लाना ही बंद कर देंगे। दुकानदार तर्क देते हैं कि अगर लीची से बीमारी हो रही थी तो ऐसा पूरे देश में होना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। तीन हजार की लीची लाया था और महज तीन सौ की बिकी है।

इस मामले में डॉ. बलवंत सिंह बघेल ने बताया ​कि लीची खाने से इंसेफेलाइटिस होने की बात सही है। उनका मानना है कि अगर लीची का कोई हिसाब खराब हो गया या सड़ गया है अगर वो पेट में चला गया तो इन्फेक्शन हो सकता है। डॉ. बघेल का मानना है कि ऐसा तो किसी भी फल के खाने पर पर हो सकता है। उनके मुताबिक अगर कोई भी खराब फल हम खाएंगे तो नुकसान तो हमारे शरीर पर होगा ही।

Related Post

सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति ने 73 लाख रुपये का मास्क, पीपीई और सेनिटाइजर किया दान

Posted by - March 29, 2020 0
मंगलुरु। इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकमिर्यों और अन्य व्यक्तियों के…
अनंतनाग में आईईडी बरामद

जम्मू-कश्मीर को दहलाने की आतंकियों की नापाक कोशिश, अनंतनाग में आईईडी बरामद

Posted by - November 21, 2019 0
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर दहलाने की नापाक कोशिश आतंकियों ने की। आर्मी की रोड ओपनिंग पार्टी ने…