Site icon News Ganj

दिल्‍ली में आप और कांग्रेस की राहें हुई जुदा, अकेले चुनाव लड़ने का फैसला

आप और कांग्रेस

आप और कांग्रेस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन पर आखिरकार फैसला विफल रहा। दोनों ही पार्टियां अब दिल्‍ली में अकेले चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को गठबंधन पर कहा, ‘अन्‍य राज्‍यों के लिए आप की गठबंधन योजना व्यवहारिक नहीं थी।

आप दूसरे राज्यों में भी गठबंधन करना चाहती थी, जो व्यवहारिक नहीं

हम आप के साथ केवल दिल्‍ली में गठबंधन चाहते थे और आप अन्‍य राज्‍यों में भी गठबंधन पर अड़ी है। इसलिए हमनें अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। कांग्रेस के दिल्‍ली प्रभारी पीसी चाको ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आप दूसरे राज्यों में भी गठबंधन करना चाहती थी, जो व्यवहारिक नहीं है। हर राज्‍य के हालात और राजनीतिक समीकरण अलग अलग हैं।

ये भी पढ़ें :-मायावती का भाजपाइयों पर हमला, कहा – कम्बल ओढ़ कर पीते हैं बीजेपी नेता 

कांग्रेस शनिवार या रविवार को दिल्‍ली के उम्‍मीदवारों की घोषणा करेगी

पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस शनिवार या रविवार को दिल्‍ली के उम्‍मीदवारों की घोषणा करेगी। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में गठबंधन के रास्‍ते अभी भी खुले हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर वे दिल्‍ली में गठबंधन करना चाहते हैं तो हम आज भी तैयार हैं। कांग्रेस के बयान के कुछ घंटे बाद आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने हरियाणा में जननायक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। जेजेपी राज्‍य की 7 सीट और आप तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Exit mobile version