Rajasthan CET Admit Card

Rajasthan Pre DElEd प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

84 0

कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in से अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. एग्जाम का आयोजन राज्य भर में 30 जून 2024 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से किया जाएगा. एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. तय समय से देरी से आने वाले कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Rajasthan Pre DElEd एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं.
– यहां प्री डीएलएड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब चेक करें और डाउनलोड करें.

क्या है एग्जाम गाइडलाइन?

अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच की जाएगी और उसके बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. एग्जाम हाॅल के अदंर एडमिट कार्ड, ब्लू या ब्लैक ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन, हाल ही में और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, वैध फोटो आईडी लेकर जा सकते हैं.

वहीं परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वॉच, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, किसी भी तरह के संचार उपकरण, व्हाइटनर, स्लाइड नियम, ज्यामिति बॉक्स आदि को लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है.

स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री

परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को उनके साथ प्रश्न पत्र और ओएमआर बुकलेट की कार्बन कॉपी लेने की अनुमति दी जाएगी. एग्जाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Related Post

UP Board

Posted by - January 28, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने कार्यकाल में बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूरी तरह से नकेल…