CORONA in UP

UP में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी

712 0

लखनऊ। देश में कोरोना (Corona) वायरस के बढ़ते प्रकोप का सीधा असर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दिखाई दे रहा है। यूपी में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए प्रसासन अलर्ट मोड पर आ गया है, जहां प्रदेश में कोरोना (Corona) का केस मिलने पर 50 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग करने पर विचार किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण अमेरिका, ब्राजील के साथ-साथ भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिखाई दे रहा है। ऐसे में अनलॉक में बेपरवाह लोगों पर सख्ती बढ़ेगी। वहीं, कंटेनमेंट जोन में बैरेकेडिंग भी लगाई जा सकती है। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक अनलॉक में कई लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं जिसे देखते हुए प्रशासन सख्ती की योजना बना रहा है। खासकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करना। वहीं कोरोना का केस मिलने पर 50 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग करने पर विचार किया जाएगा।

बाहर से आने वालों पर रखी जा रही है नजर

कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर यूपी के सभी जिले अलर्ट हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर गैर राज्य से आ रहे हैं लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों के एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। शासन ने मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग पर जोर देने को कहा है। दस्तक अभियान के तहत आशा बहू घर-घर जा रही हैं। वह बाहर से आ रहे लोगों का ब्योरा जुटा रही हैं। उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल रूम से फोन किया जा रहा है। वहीं, प्रवासियों की 14 दिन तक निगरानी रखी जाएगी।

मार्च में बढ़े कोरोना के मामले

यूपी में फरवरी 2020 में कोरोना (Corona) केस काफी कम हो गए थे। वहीं मार्च में जनवरी जैसा संक्रमण अपना प्रकोप दोहरा रहा है।

1 मार्च को राज्य में 87 मरीज मिले
2 मार्च को 105 मरीज मिले
3 मार्च को 77 मरीज मिले
4 मार्च को 119 मरीज मिले
5 मार्च को 128 मरीज मिले
6 मार्च को 131 मरीज मिले
7 मार्च को 117 मरीज मिले
8 मार्च को 103 मरीज मिले
9 मार्च को 151 मरीज मिले
10 मार्च को 128 मरीज मिले
11 मार्च को 146 मरीज मिले
12 मार्च को 167 मरीज मिले
13 मार्च को 156 मरीज मिले
14 मार्च को 178 मरीज मिले
15 मार्च को 151 मरीज मिले
16 मार्च को 228 मरीज मिले
17 मार्च को 261 मरीज मिले
18 मार्च को 321 मरीज मिले
19 मार्च को 393 मरीज मिले

वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना के 90 मरीज पाए गए। यह मार्च के सर्वाधिक केस रहे। राजधानी स्थित इंदिरा नगर में मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को अब तक 50 नए केस पाए गए हैं।

 

Related Post

Paddy

धान खरीद के लिए 4000 क्रय केंद्र स्थापित, पश्चिमी यूपी में मंगलवार से होगी खरीद

Posted by - September 30, 2024 0
लखनऊ। पहली अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान (Paddy) खरीद शुरू हो जाएगी। लखनऊ संभाग के जनपदों में अलग-अलग…
Meri Mati Mera Desh

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी होंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

Posted by - August 4, 2023 0
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में देश के शहीदों और माटी के प्रति कृतज्ञता दर्शाने वाले…