गाज़ीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह अधिकारियों की टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 309 स्थित धरवार कला गांव पहुंचे। उन्होंने वहां निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से कार्यक्रम की रूप रेखा, और सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी ली। डीएम ने प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए निर्माण करने वाली संस्था ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड भी तैयारी में लग गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के साथ मुख्यमंत्री निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।
भजन और भागवत कथा के अलावा और क्यों चर्चित हैं जया किशोरी
संभावित कार्यक्रम के मुुताबिक मुख्यमंत्री लखनऊ से वाराणसी आएंगे। वहां से सुबह 10 बजे कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं, 500 लोगों के साथ जनसंवाद स्थापित करेंगे।
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।