दिल्ली के आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में उनकी कुछ लोगों से बहस होती नजर आ रही थी, ट्विटर पर SHO के खिलाफ #arrestcpbhardwaj कैम्पेन भी चलाया गया था।
दिल्ली के आदर्श नगर थाने के SHO सीपी भारद्वाज को सस्पेंड किया गया
कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था
हालांकि पुलिस का कहना है कि सस्पेंड करने की दूसरी वजह हैं pic.twitter.com/zprD5b23fG
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 11, 2021
हालांकि, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सरों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है, एसएचओ के खिलाफ काफी शिकायतें थी। दरअसल, एक मजार का वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर एसएचओ सीपी भारद्वाज और कुछ लोगों में बहस हुई थी।
ममता के भतीजे अभिषेक समेत 6 टीएमसी नेताओं पर FIR
आजतक के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सरों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि SHO साहब युवक को क़ानूनी कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं, और बाद में धक्का भी दे दिया। ऊपर आप वीडियो देख सकते है।