Site icon News Ganj

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के माता-पिता हुए कोविड पॉज़िटिव

Tamannaah Bhatia's parents covid positive

Tamannaah Bhatia's parents covid positive

नई दिल्ली। बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के माता-पिता (Tamannaah Bhatia’s parents covid positive ) का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। तमन्ना ने ट्विटर के ज़रिए इसकी सूचना देते हुए कहा कि उनका और पूरे स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

फ़िल्म ‘नो एंट्री’ को 15 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने शेयर की फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर बताया- पिछले कुछ वक़्त से मेरे माता-पिता (Tamannaah Bhatia’s parents covid positive ) कोविड-19 के हल्के लक्षण दिखा रहे थे। एहतियात के तौर पर घर में सभी लोगों ने जांच करवाई। अभी नतीजे आये हैं और दुर्भाग्यवश मेरे माता-पिता का टेस्ट पॉज़िटिव निकला है।

संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गयी है और हम लोगों ने एहतियाती उपाय करने शुरू कर दिये हैं। मेरा और परिवार के बाकी लोगों और स्टाफ का टेस्ट नेगेटिव आया है। भगवान की दया से वो ठीक हैं। आप सबकी दुआएं और सद्भवानाएं उन्हें जल्द ही स्वस्थ कर देंगी।

तमन्ना भाटिया के इस खुलासे के बाद साथी कलाकार और फैंस उन्हें ध्यान रखने की हिदायत दे रहे हैं। काजल अग्रवाल ने कमेंट किया- (Tamannaah Bhatia’s parents covid positive ) अंकल-आंटी के लिए दुआ कर रही हैं। उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं। टैमी तुम भी अपना ध्यान रखना। ईशा गुप्ता ने भी तमन्ना के माता-पिता के लिए प्रार्थना की।

अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने गौरी मैम के शो छोड़ने पर दिया यह बयान

तमन्ना भाटिया के करियर की बात करें तो हिंदी सिनेमा में उनकी वापसी नवाज़उद्दीन सिद्दीकी के साथ बोले चूड़ियां से होगी, जिसे नवाज़ के भाई शमास ने निर्देशित किया है। इससे पहले वो खामोशी में नज़र आयी थीं, जिसमें प्रभुदेवा लीड रोल में थे। तमन्ना ने 2005 में अपना करियर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था, मगर एक फ़िल्म करने के बाद वो साउथ चली गयीं, जहां कई हिट फ़िल्मों की हीरोइन बनीं।

2013 में तमन्ना हिम्मतवाला से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में लौटीं, जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था। मगर यह फ़िल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ एंटरटेनमेंट और सैफ़ अली ख़ान के साथ हमशकल्स में नज़र आयी थीं। मगर, तमन्ना को कामयाबी मिली एसएस राजामौली की तेलुगु फ़िल्म बाहुबली- द बिगिनिंग से, जो हिंदी में डब करके रिलीज़ की गयी थी। इस फ़िल्म की कामयाबी ने तमन्ना को हिंदी दर्शकों के बीच हिट कर दिया था।

Exit mobile version