बॉलीवुड डेस्क। पीएम मोदी ने देश की राजधानी में अपने आवास पर बॉलिवुड के कलाकारों और फिल्मकारों से बातचीत की। इस खास कार्यक्रम में शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स नजर आए।इस बीच साउथ की एक मशहूर एक्टर खुशबू सुंदर ने टि्वटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने लिखा, ‘बीती शाम को भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज सितारे पीएम नरेंद्र मोदी से मिले।’
ये भी पढ़ें :-अपने गाने से करोड़ों दिल पर राज सोनू की, जानें कहां से हुई थी करियर की शुरूआत
आ-पको बता दें इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अनुरोध किया था कि वे ज्यादा से ज्यादा महात्मा गांधी और उनके गांधीवाद को प्रचारित करें ताकि उनकी 150वीं जयंती पर पूरी दुनिया को भारत के राष्ट्रपिता के बारे में जानकारी मिल सके।
ये भी पढ़ें :-टाइगर-ऋतिक की ‘वॉर’ पड़ी औंधे मुंह गिरी ‘लाल कप्तान’ पर भारी
जानकारी के मुताबिक उन्होंने पीएमओ इंडिया को टैग कर आगे लिखा, ‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि देश की अर्थव्यवस्था में सिर्फ बॉलीवुड ही योगदान नहीं करती हैं। इसमें साउथ सिनेमा का भी बहुत बड़ा हाथ है । दक्षिण भारतीय सिनेमा विश्व स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करता है। सबसे अच्छी प्रतिभा दक्षिण भारत से आती है।’
With al due respects to all those who met our H’ble PM @narendramodi ji last eve on behalf of Indian cinema, would like to remind @PMOIndia that Hindi films alone do not represent or contribute to the economy of this country. South Indian cinema is the largest contributor.. cont.
— KhushbuSundar ❤️ master of all trades, jack of non (@khushsundar) October 20, 2019
सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन दक्षिण भारतीय हैं। तो दक्षिण उद्योग को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया? यह असमानता क्यों?’ बता दें कि खुशबू से पहले साउथ के स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने नाराजगी जताई थी ।
South Indian cinema represents our country globally. The best of talent comes from south india. The biggest superstars come from south india. India’s best actors belong to south india. Best technicians are South Indian. So why was South industry not invited? Why this inequality?
— KhushbuSundar ❤️ master of all trades, jack of non (@khushsundar) October 20, 2019