नई दिल्ली। शिवसेना ने देश में मौजूदा आर्थिक मंदी पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का समर्थन किया है शिवसेना की ओर से ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मनमोहन सिंह द्वारा की गई आलोचना को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें :-पहली बार हिंदू महिला बनी सिंध की पुलिस ऑफिसर
आपको बता दें मनमोहन ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन की वजह से अर्थव्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हुई है।इस पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सरकार को पूर्व पीएम की बात पर ध्यान देने को कहा है साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तानी के रेल मंत्री पर अपने ही देश में लगा प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक पिछली तिमाही में विकास दर पांच फीसदी इस बात का संकेत देती है कि अर्थव्यवस्था में कितना धीमापन है। भारत की अर्थव्यवस्था में तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन होने की वजह से देश में मंदी के हालात है।