अभिमन्यु मिथुन

अभिमन्यु मिथुन की हैट्रिक और एक ओवर में चटकाए पांच विकेट, रचा ‘महाइतिहास’

711 0

नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के पहले सेमीफाइनल कर्नाटक और हरियाणा की टीम के बीच शुक्रवार को महाइतिहास रचा गया है। टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक समेत एक ओवर में पांच विकेट चटकाकर अनोखा रिकार्ड बना डाला है। इतना ही नहीं अभिमन्यु मिथुन ने आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम किए हैं।

अभिमन्यु मिथुन ने एक ही ओवर में फॉरट्रिक समेत पांच विकेट अपने नाम कर महा इतिहास रचा है। बता दें कि अभिमन्यु मिथुन की इस साल ये दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने हैट्रिक अपने नाम की थी। हरियाणा के खिलाफ अभिमन्यु मिथुन ने अपनी कर्नाटक की टीम की ओर से आखिरी ओवर किया है। जिसकी पहली चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए और आखिरी गेंद पर भी एक विकेट अपने नाम किया।

जानें कैसा रहा अभिमन्यु मिथुन का आखिरी ओवर

30 साल के अभिमन्यु मिथुन ने पहली गेंद पर हिमांशु राणा, दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया, तीसरी गेंद पर सुमित कुमार, चौथी गेंद पर कप्तान अमित मिश्रा को आउट किया। ओवर की पांचवीं गेंद वाइड गई। इसके बाद फिर से पांचवीं गेंद की तो उस पर एक रन गया। वहीं, आखिरी गेंद पर अभिमन्यु मिथुन ने जयंत यादव को कैच आउट करा दिया। इस तरह अभिमन्यु मिथुन ने एक ही ओवर में हैट्रिक, फॉरट्रिक और पांच विकेट हासिल किए।

आखिरी ओवर से पहले तीन ओवर करने वाले अभिमन्यु मिथुन काफी महंगे साबित हुए थे। तीन ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 34 रन दिए थे, लेकिन मैच के आखिरी में ये आंकड़ा बदल गया, क्योंकि आखिर के ओवर में एक रन देकर उन्होंने पांच सफलताएं हासिल की।

अभिमन्यु मिथुर बीते 25 अक्टूबर को भी ले चुके थे हैट्रिक

भारतीय टीम के लिए साल 2010 और 2011 में 4 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके अभिमन्यु मिथुन ने तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपने जन्मदिन के दिन हैट्रिक ली थी। 25 अक्टूबर 2019 को उन्होंने ये कमाल किया था। पिछले 35 दिनों के अंदर ये अभिमन्यु मिथुन की दूसरी हैट्रिक है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिमन्यु मिथुन के लिए ये साल शानदार रहा है।

Related Post

PM Modi

बेटी का सपना सुनकर भावुक हुए PM मोदी, बोले- कोई मदद चाहिए हो तो मुझे बताएं

Posted by - May 12, 2022 0
अहमदाबाद। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भरूच में ‘उत्कर्ष समारोह’ (Utkarsh Samaroh) में…
लालकृष्ण आडवाणी

अयोध्या के फैसले पर लालकृष्ण आडवाणी ने भगवान का बोला शुक्रिया

Posted by - November 9, 2019 0
नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी…