Site icon News Ganj

‘आशिकी’ गर्ल अनु अग्रवाल खुद को मानती है देश की पहली सुपरमॉडल- देखें VIDEO

अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल


 

मुंबई। बॉलीवुड की आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल खुद को देश की पहली सुपरमॉडल मानती है। नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से सिने करियर की शुरूआत करने वाली अनु अग्रवाल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने जिंदगी के अनुभव एवं दर्द को बयां कर रहीं हैं

अनु ने अपने सिने करियर के दौरान हिंदी के साथ तमिल सिनेमा में भी हाथ आजमाया। अनु अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने जिंदगी के अनुभव एवं दर्द को बयां कर रहीं हैं।

डिजिटल मीडिया  होता तो मेरे सुपरमॉडल होने का हल्ला होता

अनु ने वीडियो में कहा कि मुझे देश की पहली सुपरमॉडल होने का तमगा हासिल है। उस दौर में डिजिटल मीडिया की उतनी उपस्थिति नहीं थी। यदि उस दौरान डिजिटल और सोशल मीडिया होता है तो इस बात की जानकारी सबको होती कि मैं देश की पहली सुपरमॉडल हूं। ब्लू जींस में आई मेरी फोटो उस समय लोगों के जेहन में थी। मैंने महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम किया है।

वर्ष 1999 में अनु अग्रवाल अपने एक्सिडेंट की खबर को लेकर सुर्खियों में आईं

वर्ष 1999 में अनु अग्रवाल अपने एक्सिडेंट की खबर को लेकर सुर्खियों में आईं थी। यह एक्सिडेंट बेहद खतरनाक था। इस एक्सिडेंट में न केवल अनु की याददाश्त चली गई बल्कि 29 दिनों तक वह कोमा में रहीं।

Exit mobile version