Site icon News Ganj

AAP का राष्ट्रीय ‘फ्यूचर प्लान’, 130 करोड़ भारतीयों से बनाएंगी गठबंधन

AAP

AAP

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के बाद पंजाब (Punjab) में बड़ी जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमे किसी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हम सिर्फ देश के 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन बनाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि देश हर आम आदमी अपन भविष्य तय कर सके इस कोशिश में पूरी मदद करने के लिए काम कर रहा हूं।

केजरीवाल बीजेपी पर ‘नौटंकी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने के लिए उनका ‘इस्तेमाल’ कर रहा है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की आय को कश्मीरी पंडितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए दान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है, मैं केवल यह कह रहा हूं कि कश्मीरी पंडित फिल्म नहीं चाहते, वे पुनर्वास चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : यादव समाज ने खेली फूलों से होली

Exit mobile version