बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ट्विटर पर एक ऐसी पोस्ट कर दी है कि उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी लेकिन आमिर ने फैन्स से माफी ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में काम करने के लिए नहीं मांगी है। तो फिर आखिर मामला क्या है? जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी उन्हें उनकी गलतियां गिना रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-मुकेश अंबानी के घर बप्पा का आगमन, बॉलीवुड सहित कई दिग्गज पूजा में शामिल
आपको बता दें आमिर ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, “मिच्छामी दुक्कड़म, यदि मैंने कभी भी जान बूजकर या अनजाने में किसी को तकलीफ दी है या दुख पहुंचाया है, मैं सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ कर दें। मेरा आप सबको प्यार।”
Michhami Dukkadam 🙏.
If I have ever, knowing or unknowingly, caused anyone any pain or hurt, I seek forgiveness from you with a bowed head and folded hands.
Please forgive me 🙏
Love.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) September 4, 2019
ये भी पढ़ें :-सलमान से गणपति की पूजा में हुई गलती, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा भला-बुरा
जानकारी के मुताबिक खान ने श्वेतांबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण की समाप्ति पर अपना ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ संदेश लिखा था। मिच्छामी दुक्कड़म भगवान महावीर का दिया एक सूत्र है जिसका अर्थ है, “सब जीव मुझे क्षमा करें। मैं सबको क्षमा करता हूं। मेरी सर्व जीवों से मैत्री है. किसी से बैर नहीं।” ये सूत्र आपके द्वारा वर्ष भर किए गए सभी पापों के प्रायश्चित का भी एक तरीका माना जाता है।