Site icon News Ganj

आज से 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे वैष्णो देवी की यात्रा

rahul-gandhi

rahul-gandhi

राहुल गांधी आज से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचकर राहुल सीधे वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकलेंगे। वह पैदल यात्रा मार्ग से मां के भवन पहुंचेंगे और रात्रि में रुककर लाइव आरती में शामिल होंगे। अगले दिन शुक्रवार सुबह वह जम्मू के लिए रवाना होंगे, यहां जेके रिजार्ट में पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरेंगे।

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने बुधवार को लिखा, “श्री राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर और माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए कल जम्मू में होंगे। उनकी बातचीत सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने रहें।” बता दें कि इस दौरान वह गुरुवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेंगे और शाम के वक्त होने वाली आरती में भी हिस्सा लेंगे। आरती में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी वहीं बने भवन में रुकेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, जम्मू-कश्मी के पार्टी प्रमुख गुलाम अहमद मीर बताया कि वह सबसे पहले माता वैष्णो देवी को प्रणाम करेंगे। हालांकि, मंदिर जाने के लिए हेलिकॉप्टर और घोड़ों का इस्तेमाल करने वाले दूसरे नेताओं के विपरीत, राहुल गांधी ने कटरा से मंदिर तक पैदल चलने का मन बना लिया है। लौटने पर भी वह पैदल ही चलेंगे। हमने उनके दौरे के पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं किया है।

तालिबानी सरकार: आतंकी मुल्ला हसन अखुंद की लीडरशिप मे 33 मंत्रियों में से 14 आतंकी

उन्होंने कहा कि कटरा से राहुल गांधी कार से जम्मू जाएंगे और वहां एक छोटे से पार्टी समारोह में शामिल होंगे। मीर ने कहा, “हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के स्वागत के लिए छोटे कार्यक्रम आयोजित करने से नहीं रोका है। जम्मू में कार्यक्रम के बाद वह कुछ स्थानीय पार्टी नेताओं से भी बातचीत करेंगे।”

Exit mobile version