Site icon News Ganj

‘यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’ की थीम पर सभी निकायों में लगेगा त्रिदिवसीय मेला : अमृत अभिजात

Amrit Abhijat

Amrit Abhijat

लखनऊ। प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को सभी जनपदों के नगरीय निकायों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक किया जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित बैठक में सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की 10 वर्ष और प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर ‘यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केन्द्र में रखते हुए प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में त्रिदिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होने (Amrit Abhijat) कहा की मेयर/ अध्यक्षों की अध्यक्षता में एक परामर्शदाता समिति गठित की जाये, जिसमें नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों एवं सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए।

उन्होने (Amrit Abhijat) कहा की विगत 8 वर्षों में प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, तथा लोकहित में अनेक नवीन जनकल्याण की योजनाओं/परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं। नगर विकास विभाग में केन्द्र पुरोनिधानित एवं राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। उन्होने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की नगरीय निकायों में सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जन-मानस को अवगत कराया जाएगा।

नगर विकास विभाग अंतर्गत इन योजनाओं का हो रहा क्रियान्वयन

1. अमृत/अमृत 2.0
2. स्वच्छ भारत मिशन 2.0
3.उ०प्र० मातृभूमि अर्पण योजना।
4. मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना।
5. अर्बन फ्लड/जनप्लावन नियंत्रण एवं स्ट्राम वार्टर ड्रेनेज योजना।
6. आकांक्षी नगर योजना।
7. सीवरेज एवं जलनिकासी।
8. पेयजल योजना।
9. नगरीय झील एवं तालाब पोखर योजना। 10. मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना।
11. कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना।
12. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड अवसंरचना विकास योजना (सीएम ग्रिड)।
13. शहरी क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल विकास।
14. पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना।
15. पार्कों का निर्माण एवं विकास (उपवन योजना)।
16. स्मार्ट सिटी/राज्य स्मार्ट सिटी मिशन।
17. पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना।
18. प्रधानमंत्री आवास योजना।
19. दीनदयाल अंत्योदय योजना।
20. मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना।
21. वन्दन योजना।

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने कहा कि जनपद के मुख्यालय की निकायों पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्‌घाटन किया जाएगा। वहीं अन्य निकायों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा-निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षदों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घा टन भी किया जाएगा। जिसमें 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन, महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विभाग की योजनाओं की बुकलेट बडे प्रोजेक्ट की फोटोग्राफ का विमोचन किया जाएगा। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी आदि के आयोजन को इलेक्टॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रदर्शन लगायी जायेगी।

त्रिदिवसीय मेले में प्रत्येक दिन में थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। महिला सशक्तीकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार तथा अंत्योदय से सर्वोदय थीम पर होने वाले इन विचार सत्रों में संबंधित क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध जनों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाय। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मानित भी किया जाय। सत्र के अंतराल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाये, जिसमें स्थानीय कलाकारों को वरीयता दी जाये। जनपदीय मेलें में फूडकोर्ट भी लगाये जायेंगे, इनमें स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों के विशेष स्टाल प्रमुखता से लगाये जायेंगे।

उन्होने (Amrit Abhijat) कहा कि जनपद के प्रभारी मंत्री के उपलब्ध न होने की दशा में प्रदेश सरकार के विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपलब्ध सांसद एवं विधायक गण, नगर निगमों के मेयर/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्षों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की अधिकाधिक भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाए एवं जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। विभाग द्वारा तैयार की गयी विभिन्न विषयों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शित किया जाए। निकायों में प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण मा० सांसद/विधायक एवं विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक निकाय स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एंटीरोमियो स्क्वाड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किए जाएंगे। स्थानीय नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में प्रत्येक नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलन का आयोजन/टूलकिट ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी, पटरी व ठेला व्यापारियों आदि को सम्मिलित किया जायेगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में सचिव अजय शुक्ला , सचिव/निदेश अनुज कुमार झा, विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह, अपर निदेशक श्रीमती ऋतु सुहास, अपर निदेशक (प/क) डॉ असलम अंसारी समेत प्रदेश के सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषद और पंचयातों के अधिशासी अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।

Exit mobile version