Site icon News Ganj

आग से झुलस कर किशोरी तीसरी मंजिल से गिरी

आग से झुलस कर किशोरी तीसरी मंजिल से गिरी

आग से झुलस कर किशोरी तीसरी मंजिल से गिरी

माल क्षेत्र के उमरावल गांव में अपने चाचा के घर रह रही  शिखा 17 साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में  तीसरी मंजिल गिर कर मौत हो गई। परिजन घायल किशोरी को माल सीएससी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उमरावल गांव में मजदूर रामू साहू की लड़की  शिखा साहू 17 वर्ष अपने चाचा रामगोपाल के घर लगभग 10 वर्षों से नौकरानी का कार्य कर रही थी। जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

पुलिस ने जब्ता दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने शिखा साहू की हत्या का आरोप हितेश साहू व उनके दोनों भाइयों पर लगाया है। ग्रामीणों की माने तो राम गोपाल साहू के तीन लड़के हैं, जिनका नाम अतुल साहू, हितेश साहू, परमानंद साहू है।हितेश साहू बैंड बाजे का काम करता है जो कि दो-तीन बार इस तरह के मामले में संलिप्त पाया गया परंतु मामला गांव में ही सुलह समझौता कराकर शांत करा दिया गया, जबकि  लगभग एक वर्ष पूर्व हितेश साहू को माल पुलिस ने अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं घटना होने के उपरांत अतुल साहू खेतेश्वर परमानंद साहू गांव से फरार हैं। पुलिस मामले में आवश्यक करवाई कर रही है।

 

Exit mobile version